भूभौतिकी सर्वेक्षण- अनअवगत क्षेत्र में चिंतनशील एवं २-s भूकंपीय ज्ञापन | हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच)

Megamenu

  • मुख्य पृष्ठ
  • कार्यकलाप > भूभौतिकी सर्वेक्षण- अनअवगत क्षेत्र में चिंतनशील एवं २-s भूकंपीय ज्ञापन

भारतीय तलछटी घाटियों में हाइड्रोकार्बन के लिए भू-वैज्ञानिक डेटा निर्माण के लिए नीति और गैर-विशिष्ट बहु-ग्राहक भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण/गतिविधियों के अनुबंध क्रियान्वित करना, 29 मई 2014

संशोधनः भारतीय तलछटी घाटियों में हाइड्रोकार्बन के लिए भू-वैज्ञानिक डेटा निर्माण के लिए नीति जांचने के बाद उसमें सुझाव देने के विचार से भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा, अनुमोदित अनुबंध डीजीएच वेबसाइट पर 05.03.2014 को होस्ट किये पिछले अनुबंध को निरर्थक कर देगा।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार ने, डीजीएच को भारत में हाइड्रोकार्बन क्षमता पर नए आंकड़ों के निर्माण और उपलब्ध आंकड़ों को अपडेट करने के लिए भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण/गतिविधियों के लिये किसी भी विदेशी/भारतीय कंपनी द्वारा आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी है, विदेशी और भारतीय कंपनियों को भारत में तेल और गैस क्षेत्रों का पता लगाने और विकसित करने के उद्देश्य हेतु आकर्षित किया है। सेवा प्रदाताओं को भारत के तटवर्ती और अपतटीय हिस्से में हाइड्रोकार्बन से संबंधित गैर विशिष्ट बहु ग्राहक भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण/गतिविधियों के क्रियान्वयन करने के लिये आमंत्रित किया है।

बहु ग्राहक मॉडल समझौते के साथ भारतीय तलछटी बेसिन में हाइड्रोकार्बन के लिए भू-वैज्ञानिक डेटा निर्माण के लिए नीति (पीडीएफ देखने के लिए क्लिक करें) http://petroleum.nic.in पर उपलब्ध है

 

महानिदेशक,

हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय,

ओआईडीबी भवन, टॉवर-ए, प्लाट नंबर-2, सेक्टर 73

नोएडा, उत्तर प्रदेश 201301, भारत

ईमेल आईडीः dg[at]dghindia[dot]gov[dot]in