भूमिका एवं कार्य | हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच)

Megamenu

डीजीएच की भूमिका और कार्य::


• डी जी एच, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से एन ई एल पी और सीबीएम नीति के कार्यान्वयन के लिए एक नोडल एजेंसी है।
• पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय को अन्वेषण की रणनीतियों और उत्पादन नीति निर्धारण पर  सलाह देना।
• पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को देश में हाइड्रोकार्बन के अन्वेषण और इष्टतम शोषण के लिए प्रासंगिक मुद्दों पर तकनीकी सलाह प्रदान करना।
• तेल क्षेत्र (विनियमन एवं विकास) अधिनियम, 1948  तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियम, 1959 के अंतर्गत पेट्रोलियम अन्वेषण का लाइसेन्स प्राप्त कंपनियों के अन्वेषण कार्यक्रमों की समीक्षा करना और सरकार को इन कार्यक्रमों की पर्याप्तता के सन्दर्भ मे सलाह देना।
• प्रचालन कंपनियों द्वारा खोजे गये एवं अनुमानित  हाइड्रोकार्बन  भंडार का मूल्यांकन करना।
• कंपनियो को अन्वेषण के लिए प्रस्तावित किए जाने वाले क्षेत्रों के साथ-साथ कंपनियो द्वारा वापस किये गए क्षेत्रो से संबंधित मामलों पर सरकार को सलाह देना।
• प्रचालन कंपनियो द्वारा प्रस्तावित हाइड्रोकार्बन भंडारोेें के व्यावसायिक खोजों की विकास योजनाओं की समीक्षा करना तथा सरकार को इस तरह की योजनाओं की पर्याप्ता तथा अन्वेषण की प्रस्तावित दरों तथा संबंधित मामलों पर सलाह देना।
• प्रचालन कंपनियो द्वारा पेट्रोलियम आगारों के प्रबंधन की समीक्षा तथा लेखा परीक्षा करना और भंडारों के इष्टम अन्वेषण एवं पेट्रोलियम संसाधनों के संरक्षण के मद्देनजर इस क्षेत्र मे बेहतर आगार प्रबंधन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक मध्यवर्ती सुधार के सन्दर्भ में सलाह देना।
• पेट्रोलियम अन्वेषण, वेधन एवं आगारों के उत्पादन आदि से संबंधित डेटा तथा नमूनों के संरक्षण, रखरखाव एवं भंडारण को विनियमित करना तथा कंपनियो को प्रस्तावित किए जाने वाले क्षेत्रफल का डेटा पेकेज तैयार करना।
• इस क्षेत्र से संबंधित सभी प्रासंगिक मामलों को देखना और सरकार द्वारा समय समय पर सौपें गये अन्य कार्य करना।
• संविदा प्रबंधन कार्यों में सरकार की सहायता करना।
• अपरंपरागत  हाइड्रोकार्बन संसाधनों जैसे, गैस हाईड्रेट, शेल तथा गैस तेल तथा तेल शेल का अन्वेषण एवं विकास
• अन्वेषण एवं उत्पादन क्षेत्र मे प्रयुक्त समान एवं सेवाओं के आयात हेतु अनिवार्यता प्रमाणपत्र जारी करना ताकि आयात शुल्क में छूट ली जा सके।