तेल और गैस उत्पादन की निगरानी और रिपोर्टिंग | हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच)

Megamenu

DGH Image

 

डीजीएच का उत्पादन विभाग मुख्य रूप से उत्पाद प्रदर्शन की निगरानी और विश्लेषण, उत्पति क्षेत्रों/ब्लॉकों में उत्पादन सहित एफडीपी और अन्य संबंधित गतिविधियां प्रमाणित करता है।

 

उत्पादन विभाग द्वारा किये जाने वाले प्रमुख कार्य निम्न प्रकार से हैं :-

 

1. क्षेत्र/ब्लॉक वार आरई, बीई उत्पादन लक्ष्य और भंडारों के अनुमानों का संकलन करना।
2. लंबी अवधि तक तेल और गैस उत्पाद प्रोफाइल संकलित करना।
3. सभी उत्पादनशील क्षेत्रों/ब्लॉकों से संबंधित उत्पाद आंकड़ों की निगरानी और कार्य-निष्पादन का विश्लेषण तथा साप्ताहिक और मासिक आधार पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को रिपोर्ट भेजना।
4. खोजों के लिये फील्ड विकास योजना और वर्तमान तेल एवं गैस क्षेत्रों के उत्पादन संबंधित पहलुओं के लिए पुनर्विकास योजना की समीक्षा करना।
5. कूपों के काम की समाप्ति, कूपों की खुदाई की कार्रवाई (स्टिम्यूलेशन), आपरेटर द्वारा प्रस्तुत संचालन योजनाओं के तकनीकी कार्यों का सत्यापन करना।
6. प्रचालन के कार्यक्रम और संबंधित बजट की समीक्षा करना।
7. कूपों के उत्पादन के परीक्षणों के समय उपस्थित रहना/साक्षी होना।
8. उत्पादन क्षेत्रों/पीएससी ब्लॉकों में पेट्रोलियम के माप प्रमाणित करना।
9. संसदीय प्रश्नों और विभिन्न संसदीय समितियों जैसे स्थायी समिति, परामर्शदायी समिति, और सी.ओ.पी.यू. आदि के लिए भेजी जाने वाली उत्पादन जानकारी संबंधी सामग्री तैयार करना।
10. और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के लिए दी जाने वाली (इनपुट) सामग्री तैयार करना।
11. ओआईडीबी की डीजीएच से संबंधित वार्षिक रिपोर्ट के लिए (इनपुट)  सामग्री तैयार करना।
12. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और पीपीएसी को उत्पादन से संबंधित आंकड़े (डाटा) उपलब्ध कराना।